तकरीबन ३ साल पहले 'फेसबुक' पर छोटा सा Video देखा था | एक ओजपूर्ण भाषण देता हुआ युवक जो देश की स्वाधीनता के वक़्त की कुछ घटनाओं का जिक्र सतथ्य कर रहा था | उस वीडिओ में १९४७ के आसपास का जिक्र था और जिक्र था नेहरु की अकर्मण्यता का, गददारी का, गद्दी की लालसा का | उस वीडिओ में जिक्र था पटेल के देश प्रेम का, गाँधी की मजबूरी का | वो भाषण देने वाला युवक था "राजीव दीक्षित" |
३-४ दिन पहले फिर 'फेसबुक' के माध्यम से पता चला की वर्ष २०१० में ४३ वर्ष की उम्र में राजीव जी की अप्रत्याशित मृत्यु हो गयी | मैं यह पढ़कर कुछ वक़्त के लिए सन्न सा रह गया | फिर मैंने कोशिश की राजीव जी के बारे में जानने की, समझने की और इस लेख के माध्यम से एक सच्चे देशभक्त को श्रधांजलि अर्पित करने की |
अजब दुखद संजोग है कि राजीव जी के जन्म और मृत्यु की तारीख एक ही है, ३० नवम्बर | उत्तर प्रदेश के अलीगढ में १९६७ में जन्मे राजीव IIT कानपुर से M.Tech हैं और फ्रांस से Doctorate | CSIR में वैज्ञानिक के पद को ठुकराकर राष्ट्र सेवा में कूदने वाले राजीव कांग्रेस पार्टी और भ्रष्ट राजनेताओं के गले कि घंटी बन चुके थे | राजीव जी "स्वदेशी अभियान" के जनक थे और देश भर में जन जागरूकता अभियान २ दशक से चलाते आ रहे थे | "भारत स्वाभिमान आन्दोलन" और "आजादी बचाओ अभियान" के जरिये राजीव जी देशवासियों को सदैव जागरूक करते रहे |
राजीव जी अनंत और अनमोल ज्ञान के भंडार थे | आपके निम्न विषयों पर भाषण इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं :
३-४ दिन पहले फिर 'फेसबुक' के माध्यम से पता चला की वर्ष २०१० में ४३ वर्ष की उम्र में राजीव जी की अप्रत्याशित मृत्यु हो गयी | मैं यह पढ़कर कुछ वक़्त के लिए सन्न सा रह गया | फिर मैंने कोशिश की राजीव जी के बारे में जानने की, समझने की और इस लेख के माध्यम से एक सच्चे देशभक्त को श्रधांजलि अर्पित करने की |
अजब दुखद संजोग है कि राजीव जी के जन्म और मृत्यु की तारीख एक ही है, ३० नवम्बर | उत्तर प्रदेश के अलीगढ में १९६७ में जन्मे राजीव IIT कानपुर से M.Tech हैं और फ्रांस से Doctorate | CSIR में वैज्ञानिक के पद को ठुकराकर राष्ट्र सेवा में कूदने वाले राजीव कांग्रेस पार्टी और भ्रष्ट राजनेताओं के गले कि घंटी बन चुके थे | राजीव जी "स्वदेशी अभियान" के जनक थे और देश भर में जन जागरूकता अभियान २ दशक से चलाते आ रहे थे | "भारत स्वाभिमान आन्दोलन" और "आजादी बचाओ अभियान" के जरिये राजीव जी देशवासियों को सदैव जागरूक करते रहे |
राजीव जी अनंत और अनमोल ज्ञान के भंडार थे | आपके निम्न विषयों पर भाषण इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं :
- भारत की विश्व को देन
- भारत से हुई ऐतिहासिक भूलें
- भारत देश में गुलामी की निशानियाँ
- भारत के सामाजिक एवं चारित्रिक पतन का षड़यंत्र
- विदेशी कम्पनियों की लूट एवं स्वदेशी का दर्शन
- मांसाहार से हानियाँ – ग्लोबल वार्मिंग
- अंग्रेजी भाषा की गुलामी
- भारत का सांस्कृतिक पतन
- विषमुक्त कृषि
- संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता
- अंतरराष्ट्रीय संधियों के मकडजाल में फँसा भारत
- व्यवस्था परिवर्तन की क्रांति
- मौत का व्यापार – प्रतिबंधित, गैरज़रूरी ऐलोपैथिक दवाओं का व्यापार एवं ऑपरेशनों का अनावश्यक कुचक्र
...................................................................................................
राजीव जी कि वेबसाइट http://www.rajivdixit.com/ से अनेकानेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं |
राजीव जी स्विस बैंकों में पड़े काले धन को राष्ट्रीय सम्पति घोषित करने का आग्रह "मुख्य न्यायालय" से कर चुके हैं |
राजीव जी अनेक बार हरिद्वार, उत्तराखंड आये और "स्वामी रामदेव" के साथ एक ही मंच से राष्ट्र के उत्त्थान का नारा लगाया | राजीव जी की शहादत के बाद उनकी याद में और उनके द्वारा शुरू किये गए अभियान को अनवरत रूप से चलाने के लिए हरिद्वार में "राजीव भवन" का निर्माण किया गया है | जब राजीव जी छतीसगढ़ में व्याखान के लिए गए तो अप्रत्याशित हालात में दुर्घटनाग्रस्त हो गए और विदेशी बहिष्कार का पालन अपनी अंतिम साँस तक करते रहे | राजीव जी ने विदेशी दवाये लेने से मना कर दिया और महज आयुर्वेदिक दवाये ली मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था | राजीव जैसा रत्न, भगत सिंह, चन्द्रशेखर और उधम सिंह से किसी मायने में कम नहीं है और सदैव हिन्दुस्तानियों के दिल और दिमाग में बसे रहेंगे !!!
राजीव जी कि वेबसाइट http://www.rajivdixit.com/ से अनेकानेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं |
राजीव जी स्विस बैंकों में पड़े काले धन को राष्ट्रीय सम्पति घोषित करने का आग्रह "मुख्य न्यायालय" से कर चुके हैं |

राजीव जी के बारे में मेरा अध्ययन जारी है | आपसे विनती है की आप भी YouTube पर उपलब्ध VDOs को देखें और जाने इस महान हस्ती को, जो सच्चा देश भक्त था जो एक पाक सपना लेकर पञ्च-तत्व में लीन हो गया ||
Sources:
http://www.youtube.com/watch?v=_C6hlKMNH4k
जय हिंद !!!
Sources:
http://www.youtube.com/watch?v=_C6hlKMNH4k
जय हिंद !!!