तिश्नगी

तिश्नगी प्रीत है, रीत है, गीत है
तिश्नगी प्यास है, हार है, जीत है
Showing posts with label कवि. Show all posts
Showing posts with label कवि. Show all posts

Tuesday, 1 January 2013

मैं कवि नहीं हूँ !!!

मैं कवि नहीं हूँ
और ना ही जानता हूँ कुछ
अच्छा लिखना ।

मगर क्या करूँ ?
दिल के इस दर्द को कहाँ उड़ेलूँ  ?
और किसे सुनाऊँ अपना सुख-दुःख ?

घर से लेकर शहर तक,
अमृत से लेकर जहर तक,
और सृजन से लेकर कहर तक,
कुछ कहना चाहता हूँ,
सब कुछ कहकर भी मैं
चुप रहना चाहता हूँ ।

मैं नहीं रखता शौक शराब का
और ना ही है कोई मित्र करीबी
भावनायें बाँटने को ।


फिर लेकर टुकड़ा कागज़ का
और कलम,
बैठता हूँ छज्जे पर ।
सच में बड़ी तसल्ली मिलती है
एक बेदाग़ कागज़ पर
काली स्याही पोत देने से ।

आड़ी-तिरछी लकीरें खींच देता हूँ,
इसी कोशिश में कि
शायद कोई कविता बन पड़े ।



" नववर्ष की शुभकामनाओं सहित