तिश्नगी

तिश्नगी प्रीत है, रीत है, गीत है
तिश्नगी प्यास है, हार है, जीत है

Sunday 27 May 2012

-----------------------------------------
एक हसीं दौर था तेरी गलियों में आने का,
जब न था सलीका तुम्हें चेहरा छुपाने का |
कोई यूँ ही नहीं जलता मोहब्बत में बेवजह,
शमा से कुछ तो रिश्ता रहा होगा परवाने का |

एक हसीं दौर था तेरी गलियों में आने का ||
----------------------"आशीष नैथानी/हैदराबाद"----------------------

Wednesday 23 May 2012

प्रेम के दो छंद !

(१)
प्रियतम तुमने कैसे हमको इन अन्धी राहों में छोड़ दिया,
पत्थर सा मजबूत ह्रदय था, प्रीत प्रहार से तोड़ दिया |
मैं कहता था ना तुमसे लगता है डर अंधियारे से,
फिर भी तुमने अंधकार को मेरी ओर ही मोड़ दिया |
प्रियतम तुमने कैसे हमको इन अन्धी राहों में छोड़ दिया ||

(२)
तन्हा का 'त' ही भारी है, तन्हाई की बात कहाँ,
बिस्तर पर आंसू पसरे हैं, ख्वाबों वाली रात कहाँ |
आधी लकीर लिये कब तक जग-जग भटकेगी 'ऐ पगली',
मेरे हाथों में आधी रेखा, तू ढूंढे ऐसा हाथ कहाँ |
तन्हा का 'त' ही भारी है, तन्हाई की बात कहाँ ||





Sunday 20 May 2012

!!! माँ - एक मुक्तक !!!

मुझपे कबसे कुछ रकीबों की नजर है मौला
जानता हूँ मैं, मुझे सबकी ख़बर है मौला ।
हर मुसीबत तो मुझे छूके गुजर जाती है
ये मेरी माँ की दुवाओं का असर है मौला ॥


Friday 4 May 2012

"इश्क में बातें बनाना कहाँ अच्छा"

इश्क में बातें बनाना कहाँ अच्छा |
अपनी ही तीली से घर जलाना
कहाँ अच्छा ||

माना कि सीखा है हुनर तुमने गिरगिटों से,

माशूक से ही रंग छिपाना कहाँ अच्छा |

वक़्त है जो वक़्त सा दौड़ा चला जायेगा,

गुजरे हुए लम्हात पर आंसू बहाना कहाँ अच्छा |

मेरी खिड़की ने भी अब रौनकें बाँटना बन्द कर दिया है,

तेरा अपनी खिडकियों पर परदे चढ़ाना कहाँ अच्छा |

मैं तो शायर हूँ हमेशा कुछ न कुछ लिखता रहूँगा,

अक्सर तुम्हारा इस कलम को 'सौतन' बताना कहाँ अच्छा |

फिर से एक रोज गुजर गया तेरे तस्सवुर में छत पर,

करके वादा, घर के पीछे, मिलने ना आना कहाँ अच्छा |
इश्क में बातें बनाना कहाँ अच्छा ||

----------------------------------"आशीष नैथानी / हैदराबाद"-------------------------------------


"इश्क में खतों का अपना जमाना होता था,
उन्हें मीलों दूर हमसे मिलने आना होता था |
जाने क्यों मेरी निगाह घूमकर उस ओर जाती है,
जिस ओर से डाकिये का अक्सर आना जाना होता था" ||
 
-------------------------------"आशीष नैथानी / हैदराबाद" ------------------------------