जन्म के समय
बेनाम था
न पहचान थी
न अस्तित्व,
शरीर भी
शून्य सा था ।
फिर कुछ वर्ष
दौड़ - भाग हुई,
कदम थमे ।
आखिरी गँगा-स्नान हुआ
और फिर
एक चक्र के बाद
शरीर का तापमान
शून्य हो गया
शरीर, शून्य में विलीन,
शून्य से शून्य तक ।
बेनाम था
न पहचान थी
न अस्तित्व,
शरीर भी
शून्य सा था ।
फिर कुछ वर्ष
दौड़ - भाग हुई,
कदम थमे ।
आखिरी गँगा-स्नान हुआ
और फिर
एक चक्र के बाद
शरीर का तापमान
शून्य हो गया
शरीर, शून्य में विलीन,
शून्य से शून्य तक ।
No comments:
Post a Comment