तुम
कैसी हो ?
तेरे
ख़त तेरी यादों से,
तुम
कैसी हो ?
एक
वो दिन थे
तुम
थी, मैं था,
बस
हम तुम थे ।
अब
ख्वाबों में
पूछ
रहा हूँ,
तुम
कैसी हो ?
क्या
अब भी तुम
हँसती
हो,
मेरी
बातों पर ।
या
हँसने का
वक्त
नहीं,
तुम
कैसी हो ?
एक
ज़माना
बात-बात
में,
कट
जाता था ।
बात-बात
में
पूछ
रहा हूँ,
तुम
कैसी हो ?
याद
है तुमने
एक
रोज मुझे,
दोस्त
कहा था ।
दोस्त
तुम्हारा
ठीक
नहीं,
तुम
कैसी हो ?
तेरा
उस दिन
चौराहे
पर,
मिलने
आना ।
फिर
मैं हूँ
चौराहा
है पर,
तुम
कैसी हो ?
क्या
अब बातें
मेरी
तुझको,
मकबूल
नहीं ?
कोई
बात नहीं
मैं
कैसा,
तुम
कैसी हो ?
तस्वीरों
से पूछ रहा हूँ
तुम
कैसी हो ?
No comments:
Post a Comment